NEWS BY: Pulse24 News
राजद नेता पूर्व विधायक जगदीशपुर भाई दिनेश ने शहीद रमेश रंजन यादव के पांचवीं शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव देवटोला पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कोटि कोटि नमन किया।
भाई दिनेश ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि शहीद रमेश रंजन यादव के पैतृक गांव देवटोला आदर्श गांव के रूप में विकसित हो।
भाई दिनेश ने शहीद रमेश रंजन यादव के पिता सेवानिवृत्त दरोगा राधामोहन सिंह को बधाई दिया अपने शहीद रमेश रंजन यादव के स्मृति में स्मृति गेट, खेल मैदान निर्माण के लिए।
भाई दिनेश ने कहा कि सरकार और प्रशाशन का कर्तव्य दायित्व और धर्म है कि शहीद के गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित कर शहीद का सम्मान देना ।
शहीद रमेश रंजन यादव को उनके गांव पहुंचकर माननीय विधायक रामविशुन दिन लोहिया,बिरेंद्र सिंह,मंटू सिंह, हृदयानंद सिंह, लाल बहादुर सिंह,नरेंद्र सिंह, दीना नाथ सिंह,मुन्ना यादव, श्याम बिहारी सिंह, दयानंद सिंह, धनंजय सिंह,राजू यादव,उपेन्द्र सिंह, भूलन यादव, जगदीश सिंह, ऋतिक रोशन,उमेश सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दिए।
कार्य क्रम के पहले मसुद्दी स्कूल के बच्चियों ने शहीद के सम्मान में बैंड बजा शहीदी धुन बजाया ।