NEWS BY: Pulse24 News
देवरिया , उत्तर प्रदेश – देवरिया जनपद के करजहां में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री स्वर्गीय शाकिर अली की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और उन्होंने स्वर्गीय शाकिर अली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में मौतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिस्टर्ब हो गए हैं। भाजपा ने मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव में जनमत लूट लिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व बहेड़ी के विधायक अताउर्राहमान ने कहा कि आज देश के हालात किसी से छिपी नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और कमजोर तबकों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
सुल्तानपुर के विधायक राम भुवाल निषाद ने भी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धर्मात्मा निषाद की मौत के बाद आखिर क्यों संजय निषाद और उनके बेटों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है।कार्यक्रम का आयोजन स्व साकिर अली के पुत्र परवेज आलम ने किया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय शाकिर अली की आज पांचवीं पुण्यतिथि है और उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे।