NEWS BY: Pulse24 News
टोडाभीम , राजस्थान – टोडाभीम कस्बे के गोपालपुरा रोड पर स्थित पावर हाउस के पास बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जो कथा स्थल से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। कलश यात्रा में महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश सजाए और मंगल गीत गाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यात्रा के दौरान बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर महिलाएं नृत्य करती नजर आईं। कस्बे में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया गया, जिससे पूरे माहौल में भक्ति और उत्सव का रंग छा गया।कथा के पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कथा का वाचन प्रातः 11:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक कथा वाचक मनमोहन शास्त्री द्वारा किया गया। शाम को आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण हुआ, जिसमें स्थानीय जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में स्थानीय जनता का सहयोग सराहनीय रहा।