NewsBy-Pulse24 News Desk
पंजाब- जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के नजदीक गांव तरखान माजरा के गांव जला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में श्री फतेहगढ़ साहिब की कोर्ट ने एक व्यक्ति को सजा सुनाई है।
इस संबंधी बातचीत करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अमरदीप सिंह धारणी ने कहा कि जिला पटियाला की तहसील नाभा के गांव के रहने वाले सहज वीर सिंह की तरफ से 12, 10 ,2020 में गांव तरखान माजरा के गांव जला के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंग की बेअदबी की थी।
यह भी पढ़ें-दुखद सड़क दुर्घटना: उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड में ट्रक के गिरने से चालक की मौत
जिस मामले में सहज वीर के खिलाफ थाना सरहद में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आज श्री फतेहगढ़ साहिब की अदालत ने सहज वीर को 5 साल की सजा 10000 जुर्माने की सजा सुनाई है।