NEWS BY: Pulse24 News
वापी , गुजरात – वलसाड जिला वापी वापी में श्री श्याम नित्य ज्योत पाठ और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वापी में 28 और 29 दिसंबर 2024 को प्रथम मंडल श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल और श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल द्वारा एक भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है – 28 दिसंबर 2024, शनिवार को सूरजगढ़ के निशान एवं सिगड़ी यात्रा दोपहर 12:15 बजे सिद्धनाथ महादेव मंदिर से बाजार होते हुए बाबा रामदेव मंदिर, नामदा रोड़ तक निकलेगी। सामूहिक सुंदरकांड पाठ रात 8:15 बजे किया जाएगा। 29 दिसंबर 2024, रविवार को ज्योत प्रज्ज्वलन दोपहर 1:15 बजे होगा। श्री श्याम नित्यज्योत पाठ दोपहर 1:30 बजे और भजन संध्या शाम 4:15 बजे की जाएगी। महा प्रसाद वितरण व्यवस्था रात 7 बजे से 10 बजे तक रहेगी। इस आयोजन का विशेष आकर्षण श्री श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार रहेगा। इस आयोजन का कार्यक्रम स्थ: बाबा रामदेव मंदिर, नामदा रोड़ , वापी है ।सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि इस आयोजन में शामिल होकर भक्ति भाव का लाभ उठाएं।