NEWS BY: Pulse24 News
भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर के प्रथम वर्षीय पाटोत्सव के तहत बावला के संजीवनी सेवा परिवार द्वारा बावला तहसील में आए हुए ज़ेकडा गांव के पौराणिक श्री नीलकंठ महादेव के मंदिर में बटुक भोजन का आयोजन करने में आया था।
जिसमें काफी सारे बच्चों ने इस भोजन प्रसाद में प्रसाद ग्रहण किया था।आप को बता दे कि बावला के संजीवनी सेवा परिवार द्वारा कही सारे सेवा के कार्य की ये जाते है।
जिसमें गायों को चारा डालना, पंछी को चन डालना, जिस परिवार में बुजुर्ग रहते हो और उनके आगे पीछे कोई ना हो खाना बना ना सके उन लोगों को टिफिन सेवा देना, और बावला शहर गांव में जहां भी कोई प्रशंग में कोई खाना बच जाता हे तो वहां से वह खाना ले के गरीब लोको में बांटने का काम संजीवनी सेवा परिवार द्वारा किया जाता है।
इस श्री राम भगवान के अयोध्या मंदिर के प्रथम वर्षीय पाटोत्सव के तहत छोटे बच्चों को भोजन कराने में आया था।