
संतान आखिरकार किसे नहीं चाहिए होती है… हर कोई संतान प्राप्ति के लिए हर तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से लेकर हर मंदिर-मस्जिद जाने के लिए तैयार हो जाता है। आखिर हो भी क्यों ना? संतान का सुख इस दुनिया में कौन नहीं लेना चाहता! आज के समय में मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि वह ज्यादा-से-ज्यादा दंपितयों को संतान प्राप्त करने में मददगार साबित हो रही है। मगर कर्नाटक के हुबली में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जहां एक दंपति को संतान का खुश नहीं मिल पा रहा है। इस कपल को डॉक्टर्स से भी निशाना देखने को मिली है, जिसके बाद यह कपल उत्तर कर्नाटक के पूज्य देवता सिद्धारूढ़ स्वामीजी की शरण में गए। वहां जाकर उन्होंने गुहार लगाते हुए स्वामी जी से कहा, मेरी शादी को 30 साल हो गए हैं और अभी तक संतान नहीं हुई है। मुझे संतान का फल दीजिए, दादाजी। आपका आशीर्वाद मुझ पर बना रहे, दादाजी। अगले साल भी मेरे बच्चे हों, दादाजी। यह पूरा वाक्य कपल ने एक केले पर लिखा और साथ ही सिद्धारूढ़ स्वामीजी उर्फ दादाजी के प्रति भक्ति की पराकाष्ठा की। बीते गुरुवार को सिद्धारूढ़ स्वामीजी की यात्रा निकल रही है, उसी वक्त निःसंतान भक्त ने यह केला सिद्धारूढ़ स्वामीजी के रथ पर फेंका, जिससे सभी का ध्यान इस केले पर और इस केले पर लिखे शब्दों पर पढ़ा और यह ध्यान का आर्कर्षण बन गया। लोगों की मान्यता है कि कर्नाटक के पूज्य देवता सिद्धारूढ़ स्वामीजी से अपनी मनचाही मनोकामना मांगने पर वह मनोकामना पूरी हो जाती है। बता दें, इस समय सोशल मीडिया पर केला पर लिखा यह वाक्य और यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।