NEWS BY: Pulse24 News
JAIHARIKHAAL , UTTARAKHAND – कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष डॉ नेहा शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए International Womens Day के विषय में विस्तृत जानकारी दी और बताया गया कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विषय “डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण” है, जो महिलाओं को डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्त बनाने और उन्हें समाज में समान अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं प्रध्यापकों” मे छात्रा तनीषा,मोनिका, सलोनी, यशोदा, मोनिका नेगी, सुहानी ने अपने विचार प्रस्तुत किये l और साथ ही डॉ. शहजाद, डॉ. गुंजन आर्य, डॉ सुमन कुकरेती, डॉ. मानसी डॉ दुर्गा रजक, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ.वसीम अहमद , डॉ शिप्रा, डॉ वंदना बहुगुणा , डॉ अर्चना नौटियाल डॉ अजय रावत, डॉ उमेश ध्यानी आदि ने अपने विचार साझा किये और संदेश दिया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, हमें महिलाओं के अधिकारों और समानता के लिए काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत करना चाहिए और सभी को महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।