NEWS BY: Pulse24 News
जींद , हरियाणा – जींद नगर परिषद डीएमसी गुलजार मलिक ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 22 अक्टूबर से लगातार नगर परिषद में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आने वाली हर शिकायत पर समस्या का त्वरित समाधान किया जा रहा है। जब इन शिविरों की शुरूआत की गई तो बहुत ज्यादा संख्या में शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों पर अधिकारियों ने काम किया। अबतक कुल 159 शिकायतें नगर परिषद में प्राप्त हुई हैं। इनमें से 103 शिकायतों का समाधान हो चुका है। इन शिकायतें में 18 शिकायतों को रिजेक्ट कर दिया गया है जबकि 11 शिकायतें विचाराधीन हैं।
डीएमसी गुलजार मलिक ने कहा कि समाधन शिविर में शिकायतें आने पर अधिकारी तुरंत संज्ञान लेते हैं। अब एक या दो ही शिकायतें मिल रही हैं। जो भी शिकायत यहां मिलती है, उन पर त्वरित कार्रवाई होती है। नगर परिषद से संबंधित शिकायतों का समाधान त्वरित किया जा रहा है। नगर परिषद को अधिकतर शिकायतें प्रोपर्टी आईडी को लेकर मिली। जिनका समाधान कर दिया गया है। अब प्रोपर्टी आईडी को लेकर कुछ ही शिकायतें मिलती हैं। जिनका मौके पर समाधान कर दिया जाता है। प्रोपर्टी आईडी में लिंक और डीलिंग की समस्या ज्यादा आती है। इसमें शिकायतकर्ता के पास ओटीपी जाता है। जो स्वयं वैरीफाई करता है। अधिकारियों का यही प्रयास रहता है कि समाधान शिविर में मिली हर शिकायत का समाधान हो।