NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार , उत्तराखंड – अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा (रजि.) भारत द्वारा श्रीमान कुलदीप मैन्दोला शिक्षक संस्कृत, रा०इ०का० कोटद्वार को स्वतंत्रता संग्राग सैनानी स्व० दयाल सिंह असवाल जी/लॉट सूबेदार बलभद्र सिंह नेगी सम्मान समारोह में सादर शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान प्रदान किया जा रहा है। : संस्था ने शुभ मंगल कामना अत्यन्त हर्ष के साथ अवगत करा रहे हैं, कि प्रतिवर्ष की भांति स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व० दयाल सिंह असवाल “सुभाष चन्द्र बोस जी की आजाद हिन्द फौज के सेनानी” होने के साथ ही नेताजी के निकटस्थ व विश्वसनीय सहयोगियों में से एक थे व लॉट सूबेदार बलभद्र सिंह नेगी “गढ़वाल राईफल रेजिमेन्ट के संस्थापक” की चिर स्मृति में वर्ष 2013 से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के मेधावी व कीर्तिमान स्थापित करने वाले विभूतियों का सामाजिक सम्मान व हृदयाभिनन्द सत्कार किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम दिनांक 30, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2025 को होना निश्चित हुआ है। जिस क्रम में इस वर्ष कृत्यज्ञता सहित आपको “शिक्षा के क्षेत्र” में चुना गया है।
आपसे विनीत निवेदन है कि अपने सहर्ष स्वीकृति के साथ अपना एक पोसपोर्ट साईज फोटो दिनांक-15-12-2024 तक व्यक्तिगत या निम्न वर्टअप नम्बर पर भेजने की कृपा करें। साथ ही अपनी स्वीकृति उपरोक्त तिथि तक देने की कृपा करें ताकि समय अनुसार मानपत्र व आपके सम्मान हेतु कार्य सम्पादित कर सकें। आप दिनांक-01-02-2025 समय 11 बजे प्रातः अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
कार्यक्रम स्थल-प्राचीन शिव शक्ति सिद्धपीठ माँ काली मन्दिर, निकट बलूनी स्कूल, ग्राम-मोटादाक कार्यक्रम संपर्क सूत्र- 9412971151, 9411506251, वर्टअप-9837281035, 9389868859