NEWS BY: Pulse24 News
हजारीबाग को हज़ार बागों और इंटरनेटशल रामनवमी के नाम से तो जाना जाता ही है इस कड़ी में एक तीसरा शब्द आगामी 02 फरवरी 2025 (रविवार) को जुड़ने जा रहा है। यह शब्द है सामूहिक विवाह का। हजारीबाग में सामूहिक विवाह के सूत्रधार बने हैं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल। बीते वर्ष 2023 में उन्होंने 25 जोड़ियों का सामूहिक विवाह डीपीएस स्कूल प्रांगण में कराया था और अब आगामी 02 फरवरी यानी रविवार को सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 के तहत 101 जोड़ियों का सामूहिक विवाह हजारीबाग स्टेडियम में करवाने जा रहें हैं। यह उत्सव हजारीबाग का लोकउत्सव बनकर झारखंड राज्य की धरती पर नया इतिहास रचने जा रहा है। इस उत्सव को लेकर जहां 202 वर -वधू, उनके परिवार, मित्र और रिश्तेदार उत्साह से लबरेज हैं वहीं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों से भी लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को आतुर हैं ।