NEWS BY: Pulse24 News
स्व0 प्रताप सिंह स्मृति एवं शाहिद विपिन गुसाई स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार 31/01/2025 को अंतिम प्री क्वाटर फाइनल का मुकाबलl खेला गया जिसमें आर० एम० सी० चेड & एफ०सी० बिडौली का मैच खेला गया जिसमें आर एम सी चेड ने एफ०सी० बिडौली को 3/1 से हरा कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया ।
उसके बाद टूर्नामेंट के पहले क्वाटर फाइनल मैच में एफ० सी० चोपड़ीयूं ने एफ० सी० कालागढ़ के बीच ज़ोर आजमाइश हुई
जिसमें एफ० सी० चोपडीयू ने 7–2 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनने का सौभाग्य प्राप्त किया
एफ० सी० चोपड़ियु की तरफ से विदेशी खिलाड़ी केसी ने तीन गोल किए सेकेंड हाफ में खेलने आए अमन ने तीन गोल किए और एक गोल अंशुल ने किया l
चूड़ियों के फॉरवर्ड खिलाड़ी अमन अभी तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने है l आज शनिवार को प्रथम मुकाबला डी एफ ए ओर कोटा एफ सी के मध्य खेल जायेगा और दूसरा मुकाबला प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल आर इलेवन ओर आर० एम० सी० चैड के मध्य खेला जाएगा l