NEWS BY: Pulse24 News
हल्द्वानी- सोसायटी मे 76वे गणतन्त्र दिवस को ,सोसायटी परिजनों द्वारा अत्यंत उल्लासमय, जोश खरोश तथा देशभक्ति की भावना से पूर्ण बातावरण मे मनाया गया।
प्रारम्भ मे तिरंगा फहराने के उपरांत, समवेत स्वर मे सभी के द्वारा राष्ट्र गान गाया गया तथा तिरंगा सम्मान मे पुष्पांजलि दी गई। इसके बाद सभी बक्ताओं ने बारी बारी से हम सभी भारतीयों के जीवन मे गणतंत्र दिवस के महत्व पर बिस्तार से प्रकाश डाला और नागरिक के रूप मे अपने अच्छे योगदान के स्वरूप की चर्चा की।
इस अवसर पर देश भक्ति गीतों की स्टैन्जा गायन मे सभी, बच्चों, महिलाओं, बरिष्ठ नागरिकों सहित सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और रोचक पुरुष्कार भी प्राप्त किए।
अंत मे सोसायटी के सभी सदस्यों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की गई तथा मिष्ठान एवं स्वल्पाहार बितरित करके आयोजन समाप्ति की गई।
सदस्यों ने इस प्रकार के आयोजन की अत्यंत सराहना की तथा नियमित अंतराल पर कराये जाने की आबश्यकता पर जोर दिया