NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार – हल्दीहाथ वेडिंग प्वाइंट दुर्गापुर, कोटद्वार में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा एक वृहद ऋण मेंले का आयोजन किया गया।उक्त ऋण मेले में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की कोटद्वार क्षेत्र की 7 शाखाओं द्वारा 132 लाभार्थियों को रु० 17 करोड़ से अधिक के ऋण प्रस्ताव स्वीकृत/आबंटित किए गए।इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री हरिहर पटनायक द्वारा बैंक की विभिन्न लोकोपयोगी योजनाओं के बारे में रुचिकर जानकारी प्रदान करते हुए क्षेत्र की जनता को बैंक के सहयोग का आश्वासन प्रदान किया गया।उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पौड़ी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रवीण गोयल द्वारा इस अवसर पर उपस्थित जनता से बैंक की समस्त योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने हेतु आह्वान किया गया। केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र, दुर्गापुर के प्रभारी श्री प्रदीप सिंह चौहान द्वारा इस अवसर पर समस्त क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए त्वरित स्वीकृति वो सहयोग का आश्वासन प्रदान किया गया।ऋण मेले में उपस्थित जनता द्वारा बैंक सेवाओं के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पौड़ी क्षेत्रीय कार्यालय के ऋण प्रभारी अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह असवाल, शाखा प्रबंधकों श्रीमती सिंधुजा सिंह, श्री नीरज कुमार, श्री जयेंद्र सिंह नाकोटी, श्री मोहम्मद इब्राहिम, श्रीमती प्रेमंजली, श्री मुकुल मिश्रा एवं श्री शैलेश मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया।