NEWS BY: Pulse24 News
हापुड़ , उत्तर प्रदेश – बागेश्वर धाम के मुख्य निज अंग सेवक स्वामी रोहित रीछारिया जी महाराज हापुड में 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक श्री राम कथा का रसपान कराने के लिए आए हुए हैं। जिन्होंने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया , जिसमें उन्होंने बताया कि लोग अपने सनातन धर्म को भूलते जा रहे हैं। जिनको जगाने के लिए आज वह हापुड़ आए हैं और राम कथा कर रहे हैं। उन्होंने हापुड़ वासियों से राम कथा में सम्मिलित होने का आवाहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हापुड़ का नाम प्राचीन में हरिपुर था और राजा हरिश्चंद्र की यह राजधानी थी जिसे आज हापुड़ कर दिया है। उन्होंने हापुड़ का नाम भी हरिपुर करने की मांग की है। तो वहीं इस दौरान बांग्लादेश पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें जात-पात को छोड़कर एक होना होगा। केवल हम हिंदू हैं यह जानकर सब एक रहे जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सही कहा है कि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, वहीं संभल हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत से ऐसे मंदिर है जो मस्जिदों में दबे हुए हैं। यदि उन्हें निकाला जाए तो बहुत से मंदिर और निकलकर सामने आएंगे इसके लिए हमें एक होना होगा।