NEWS BY: Pulse24 News
गिरिडीह , झारखंड – तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में 3 दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । टूर्नामेंट का शुभारम्भ तिसरी मुखिया किशोरी साव और सन्नी सिंह के द्वारा किया गया। ग्रामीण स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में अलग अलग जगहों से 16 टीमों ने भाग लिया। यह टूर्नामैंट 3 दिन तक चलेगी. तिसरी मुखिया किशोरी साव ने टीमों के सदस्यों का परिचय लिया और फिता काटकर टूर्नामैंट का शुभारंभ किया। इसके बाद गुमगी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.पहला मैच रॉयल योद्धा तिसरी और गुमगी के बिच खेला गया जिसमे गुमगी की टीम ने जीत हासिल की है वहीँ दूसरी ओर रॉयल क्लब तिसरी और परगोडीह के बिच खेला गया जिसमे रॉयल क्लब तिसरी की टीम नें जीत हासिल की इसके बाद हंगरी हंटर और ब्लोक इलेवन के बिच खेला गया जिसमे हंगरी हंटर नें जीत हासिल की.वहीँ इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में उन्होंने प्रखंडवासियों व युवा साथियों से खेलों के साथ जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में बहुत सी प्रतिभाएं हैं। आवश्यकता सिर्फ उन्हें तलाशने की है। क्या मालूम यहीं से कोई तेंदुलकर व धोनी निकल आए। प्रतियोगिता का आयोजन रॉयल क्लब तिसरी के द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर तिसरी के मुखिया किशोरी साव गुमगी मुखिया प्रतिनिधि महेश यादव, चंदौरी मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल, तिसरी के पूर्व मुखिया इब्राहिम अंसारी, मांसांडीह पूर्व मुखिया अनासियस हेमब्रोम, राजकुमार शर्मा, नरेश यादव, अरविन्द यादव, अनिल सिन्हा,,तिलका हांसदा,प्रेम अग्रवाल, बिकाश गुप्ता, संतोष, पंकज शाह,गुप्ता,बिकाश कुमार,अनूप कुमार, रोशन सिन्हा, दानिश खान,और काफी, रामचंद्र ठाकुर, अभिनव सिंह, संख्या में प्रखंडवासी व युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।