NEWS BY: Pulse24 News
हापुड़। गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में श्री रतिराम सरपंच जी की स्मृति में आयोजित 38वें अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज माननीय कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जी ने फीता काटकर और टॉस उछालकर किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नई दिल्ली और फरीदाबाद के बीच खेला गया।
फरीदाबाद ने बनाए 186 रन
टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी फरीदाबाद की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन बाद में भरत रावत (22), यशपाल डागर (42), आदर्श शर्मा (42) और रोहन भाटी (47*) के शानदार प्रदर्शन ने टीम को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली के गेंदबाजों में सनी राजभर, समित कुमार और अर्जुन ने 1-1 विकेट लिया।
नई दिल्ली की टीम की कमजोर बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नई दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही। पहला विकेट 14 रन पर गिरने के बाद लगातार विकेट गिरते गए और पूरी टीम 17.2 ओवर में 100 रन बनाकर ढेर हो गई। समित कुमार (30), कुणाल वीर (15) और अरुण सोनी (12) ही कुछ रन बना सके। फरीदाबाद के गेंदबाजों में यशपाल डागर (3 विकेट), भरत रावत (3 विकेट) और आकाशदीप (2 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैन ऑफ द मैच – भरत रावत
फरीदाबाद की शानदार जीत के बाद मैन ऑफ द मैच का खिताब भरत रावत को 22 रन और 3 विकेट लेने के लिए दिया गया। फरीदाबाद ने इस मुकाबले को 86 रन से जीत लिया।
कल का मैच फ़िरोज़ाबाद और राजस्थान के मध्य होगा
इस मौके पर गोल्डन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, संरक्षक विवेक चौधरी, प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मुकुंद, मीडिया प्रभारी जिब्रान हुसैन समेत अन्य क्लब सदस्य उपस्थित रहे।