• Home
  • उत्तराखंड
  • 38 वें राष्ट्रीय खेलो के उद्घाटन समारोह में प्रस्तावित VVIP भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ
Image

38 वें राष्ट्रीय खेलो के उद्घाटन समारोह में प्रस्तावित VVIP भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ

Spread the love

दिनांक 28/01/2025 को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रस्तावित VVIP भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल की आज दिनांक: 27/01/2025 को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था , अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना व अन्य उच्चाधिकारी गणों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम हेतु किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक (L/O), अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना), पुलिस महानिरीक्षक (L/O), पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल रेंज तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए बताया कि सभी अधिकारी/ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर, अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर ले तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चैक कर लिया जाये। ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र तथा ड्यूटी कार्ड अवश्य रखे। कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनो को ही विधिवत चेकिंग/ फ्रिस्किंग के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए।

इसके अतिरिक्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को छोडा जाये। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सादे व वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ कर लें तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोडकर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों।

वीवीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही सम्पूर्ण रुट व्यवस्था का भली प्रकार निरीक्षण कर मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदायी संस्था से संपर्क कर निर्देशित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि वीवीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। इसके अतिरिक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि VVIP भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास 02 कि०मी० के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा, इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उडाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही कार्यक्रम स्थल में आने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने साथ बैग, पानी की बोतल, खाद्य सामग्री, ज्वलनशील वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी, कार्यक्रम स्थल में प्रवेश मार्गों पर नियुक्त पुलिस बल प्रॉपर चेकिंग/ फ्रिस्किंग कर इस बात को सुनिश्चित कर ले।

ब्रीफिंग में श्री वी० मुरुगेशन, (ए0डी0जी0 L/O), श्री ए०पी० अंशुमान (ए0डी0जी0 अभिसूचना), श्री नीलेश आनंद भरणे (आई०जी० L/O) श्री करन सिंह नगन्याल (आई०जी० अभिसूचना), श्री राजीव स्वरूप (आई०जी० गढ़वाल रेंज), श्री अजय सिंह (एसएसपी देहरादून), अन्य अधिकारी गण तथा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Spread the love

Releated Posts

बलूनी क्लासेज खेल सुविधा केन्द्र का किया गया उद्घाटन

Spread the love

Spread the love‌‌NEWS BY: Pulse24 News दुगड्डा , उत्तराखंड – दुगड्डा बलूनी क्लासेज खेल सुविधा केन्द्र का उद्घाटन…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaMar 13, 2025

थाना प्रभारियों ने ली पीस कमेटी बैठक

Spread the love

Spread the love‌‌NEWS BY: Pulse24 News पौड़ी , उत्तराखंड – आगामी होली पर्व व रमजान माह में आपसी…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaMar 12, 2025

शत प्रतिशत धनराशि लौटायी पीड़ित के खाते में वापिस

Spread the love

Spread the love‌‌NEWS BY: Pulse24 News पौड़ी , उत्तराखंड – साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaMar 12, 2025

स्वस्थ युवा ही कर सकता विकसित भारत में योगदान : कुसुम कण्डवाल

Spread the love

Spread the love‌‌NEWS BY: Pulse24 News देहरादून , उत्तराखंड – उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaMar 11, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *