• Home
  • उत्तराखंड
  • 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पौड़ी पुलिस द्वारा भव्य परेड का पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में किया गया आयोजन
Image

76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पौड़ी पुलिस द्वारा भव्य परेड का पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में किया गया आयोजन

Spread the love

76 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के ऐतिहासिक कण्डोलिया मैदान में भव्य परेड का आयोजन किया गया। भव्य परेड के शुभारम्भ के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि डा0 आशीष चौहान जिलाधिकारी गढ़वाल महोदय का स्वागत किया गया।

इसके उपरान्त मुख्य अतिथि डा0 आशीष चौहान जिलाधिकारी गढ़वाल महोदय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा गणतन्त्र दिवस परेड की सलामी ली गयी व सुसज्जित परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों व संस्कृति विभाग की टीम के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस लाइन पौड़ी द्वारा गणतन्त्र दिवस परेड की प्रथम कमाण्ड का नेतृत्व किया गया, द्वितीय कमाण्ड उपनिरीक्षक श्री प्रवीण रावत एवं तृतीय कमाण्ड अपर उपनिरीक्षक श्री रमेश रावत द्वारा संभाली गयी। सम्पूर्ण परेड में 06 प्लाटून सम्मिलित थे जिसमें-

1:- आर्म्ड पुलिस प्लाटून – अपर उपनिरीक्षक श्री अजय कुमार (कमाण्डर)
2:- नागरिक पुलिस प्लाटून – अपर उपनिरीक्षक श्री मोनेश चौधरी (कमाण्डर)
3:- महिला पुलिस प्लाटून – महिला उपनिरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी सकलानी (कमाण्डर)
4:- जिला होमगार्ड़स प्लाटून – प्लाटून कमाण्डर श्री धर्म सिंह (कमाण्डर)
5:- एन0सी0सी0 बालक प्लाटून – अंडर ऑफिसर आलोक नेगी (कमाण्डर)
6:- एन0सी0सी0 बालिकायें प्लाटून – अंडर ऑफिसर मीनाक्षी नेगी (कमाण्डर)

उक्त टुकड़ियों के अतिरिक्त जनपद पौड़ी के पुलिस इन्टरसेफ्टर वाहन, पिंक यूनिट, गौरा शक्ति यूनिट, डायल-112, , संचार वाहन, अग्निशमन बैक पैक दस्ता एवं राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के एनसीसी बैण्ड दस्ता के साथ मशकबीन वादक होमगार्ड जवान श्री पंकज सम्मिलित हुये| जिनके द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत करते हुये सलामी मंच के आगे से गुजरते हुये मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों/निगमों द्वारा तैयार की गयी रंग-बिरंगी एवं जीवंत झाँकियों द्वारा मनमोहक नजारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन महिला उपनिरीक्षक श्रीमती संध्या नेगी व मुख्य आरक्षी श्री विपुल खंण्डूड़ी द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित समस्त महानुभावों, अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं तथा जनपद पौड़ी गढवाल की संम्भ्रान्त जनता को 76 वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी| साथ ही गणतन्त्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुये भारत गणराज्य एवं भारतीय संविधान के नीति-निर्धारकों का स्मरण करते हुये भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने हेतु सभी को अपने कार्यों का निष्ठा से निर्वहन करने हेतु आह्वान किया गया। जनपद स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कुल 47 कार्मिकों जिनमें पुलिस के 12 कर्मचारियों (उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री सुनील पंवार थानाध्यक्ष थलीसैण, उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री शशिभूषण थाना कोटद्वार, उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्री हिमांशु डोबरियाल दूरसंचार पौड़ी, अपर उपनिरीक्षक स0पु0 श्री रामकरन यातायात कोटद्वार, मुख्य आरक्षी ना0पु0 श्री हेमन्त कुमार थाना कोटद्वार, मुख्य आरक्षी ना0पु0 श्री संजय कण्डारी थाना श्रीनगर, मुख्य आरक्षी स0पु0 श्री विपुल खण्डूड़ी,मुख्य आरक्षी स0पु0 श्री आशीष नेगी साईबर सैल, लीडिंग फायर श्री रणधीर सिंह फायर स्टेशन कोटद्वार, महिला आरक्षी ना0पु0 विमला नेगी साइबर सेल कोटद्वार, आरक्षी अभिसूचना श्री सुनील कठैत अभिसूचना इकाई पौड़ी, आरक्षी ना0पु0 श्री महेन्द्र कन्याल थाना सतपुली) को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड के दौरान मनमोहक झाकियां प्रस्तुत करने पर बाल विकास को प्रथम स्थान, ग्राम विकास को द्वितीय स्थान व वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मा0 विधायक पौड़ी श्री राजकुमार पोरी, प्रभागीय वनाधिकारी श्री स्वप्निल अनिरूद्ध ,मुख्य विकास अधिकारी श्री गिरीश गुणवंत, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला, संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री दीपक सेठ, पुलिस उपाधीक्षक सदर श्री अनुज कुमार तथा पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। कण्डोलिया के ऐतिहासिक मैदान में लगभग 1000 से अधिक लोगों द्वारा गणतन्त्र दिवस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लिया गया।


Spread the love

Releated Posts

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News देहरादून , उत्तराखंड – दिनांक 24-04-2025 को वादी कमल सिंह सजवान पुत्र…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 30, 2025

नकली पनीर की कालाबाजारी में लिप्त तीन अभियुक्त आए गिरफ्त में

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News देहरादून , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गोपनीय सूचना पर पुलिस…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 30, 2025

यात्रा की व्यवस्थाओं और तैयारियों का एसएसपी पौड़ी ने लिया जायजा

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News पौड़ी , उत्तराखंड – विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी चारधाम…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 29, 2025

पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को किया गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News पौड़ी , उत्तराखंड – दिनांक 19.02.2025 को स्थानीय निवासी थलीसैण द्वारा थाना…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *