NEWS BY: Pulse24 News
हजारीबाग , झारखण्ड – हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए सुप्रिटेंडेंट प्रोफ़ेसर (डॉ.) अनुकरण पूर्ति से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने मुलाकात की। दुमका मेडिकल कॉलेज से प्रोफ़ेसर (डॉ.) अनुकरण पूर्ति को बीते दिनों हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जन- ज़रूरतों के प्रति सजग रहते हुए यहां की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने, ओपीडी में सीनियर चिकित्सकों की उपस्थिति पर ध्यान देने, विशेषकर दूसरी पाली और रात्रि के समय सीनियर और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित कराने, अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ससमय राउंड कराने, नर्सिंग स्टॉफ और आउटसोर्स कर्मियों को ड्यूटी के प्रति सक्रिय और सजग करने के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब डेढ़ वर्ष से बंद पड़े दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को यथाशीघ्र शुरू कराने, अस्पताल परिसर में 108 एम्बुलेंस सेवा को दुरुस्त करने के साथ हॉस्पिटल कैंपस में सीसीटीवी कैमरे चालू कराने सहित अन्य कई विषयों पर विस्तार से चर्चा- परिचर्चा की ।
रंजन चौधरी को अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं खुद हर दिन अस्पताल परिसर में विजिट कर रहा हूं और यहां आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। मौके पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.अजय कुमार सिंह और बीजेपी कार्यकर्ता राजीव रंजन भी मौजूद रहे ।