NEWS BY: Pulse24 News
हस्तिनापुर , उत्तर प्रदेश – हस्तिनापुर गंग नहर पर दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें दो-दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत होने के कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पाकर पीआरबी पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को चिकित्सालय हस्तिनापुर इलाज के लिए भिजवाया वहीँ दो युवकों को मेरठ रेफर कर दिया गया।
तारापुर निवासी आदेश, रामराज निवासी शिवकुमार, दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हस्तिनापुर की तरफ आ रहे थे ।वहीं सतेंद्र पुत्र महावीर निवासी लुकाधड़ी मोनू इक्कड़ी नानू मवाना हस्तिनापुर से लुकाधड़ी की तरफ जा रहे थे। मध्य गंगानगर के समीप दोनों मोटरसाइकिल सवार की आपस में भिड़ंत हो गई जिसकी सूचना थाना पुलिस को राहगीरों द्वारा दी गई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तिनापुर सीएससी में इलाज के लिए भिजवाया। जहां पर तारापुर निवासी आदेश व मोनू निवासी एकड़ी नानू मवाना,की गंभीर हालत होने के कारण दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया।