NEWS BY: Pulse24 News
उत्तरकाशी , उत्तराखंड – जनजाति महिला कल्याण एवं बालोत्थान समिति, बड़कोट उत्तरकाशी का 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संस्था के द्वारा स्थानीय उत्पादों से निर्मित सामाग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई।संस्था की अध्यक्ष ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर
ने हिमालय पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से हिमालय नीति बनाने की मांग की। उन्होंने
बताया कि 33वर्षों से गरीब, असहाय, पीड़ित महिलाओं बच्चों के विकास व सक्षम जीवन हेतु विभिन्न कार्य किए है जैसे प्रौढ़ शिक्षा, विभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण, निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई बुनाई, ब्यूटी पार्लर, फल प्रशिक्षण, कुटीर उद्योग आदि अनेक प्रशिक्षणों से लाभान्वित किए है जिनमें लगभग 500 महिलाएं प्रौढ़ शिक्षा में ओर लगभग 800 से अधिक युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण और लगभग 1600 से अधिक महिलाओं को विभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण दिए गए। संस्था द्वारा 2500 से भी अधिक पीड़ित महिलाओं को कुछ को न्यायालय से कुछ को स्वयं के माध्यम से न्याय दिलवाया गया। कई अनाथ बेसहारे बच्चों को संस्था ने अपने आश्रम (शांति शिशु वात्सल्य वाटिका)में आश्रय देकर उनका लालन पालन शिक्षा आदि स्वयं के स्तर से (बिना किसी सरकारी व गैर सरकारी के आर्थिक सहायता के) की और जब वे समझदार हुए तो कई बालकों को रोजगार से जोड़ दिया , कई बालिकाओं का विवाह किया ।