NEWS BY: Pulse24 News
मेरठ , उत्तर प्रदेश – बहसुमा बाईपास पर रविवार की रात अवैध रूप से चल रहे मिट्टी से भरे डंपर को आरटीओ मेरठ ने पड़कर सीज कर दिया। बता दें खनन माफिया को किसी अधिकारी का कोई डर भय नहीं है रात का अंधेरे होते ही खनन माफिया अपने वाहन लेकर खनन करने के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है पुलिस चौकी नजदीक होने के पश्चात भी रातों-रात खनन होता हो रहा था बहसुमा बाईपास पर पुलिस की टीम पूरी रात गश्त करती है , इसके पश्चात भी खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आते हैं। रविवार की रात को आरटीओ मेरठ के द्वारा चेकिंग करते वक्त मिट्टी से बजे डंपर को पकड़ लिया और मवाना चौकी ले जाकर सीज कर दिया। लगातार शिकायतों के पश्चात भी खनन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बिना किसी परमिशन के रातों-रात खनन माफिया मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है खनन माफिया के साथ पुलिस प्रशासन की भी मिली भगत हो सकती है जिसके चलते खनन माफिया पर कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को गुप्त तरीके से छापेमारी करनी पड़ती है। रविवार की रात अगस्त के दौरान आरटीओ ने मिट्टी से भरे डंपर को पड़कर पुलिस चौकी मवाना सीज कर दिया। वही जब इस बात की खबर खनन माफिया को को खबर लगी तभी अपनी अन्य गाड़ियों को लेकर भाग गएभरे डंपर को आरटीओ मेरठ ने पड़कर सीज कर दिया।