NEWS BY: Pulse24 News
भीलवाड़ा , राजस्थान – खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर के तत्वावधान में खान सुरक्षा एसोसिएशन अजमेर क्षेत्र 12 द्वारा 38वां खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न समूह की 183 माइंस संचालकों ने भाग लिया। इस दौरान निदेशालय द्वारा गठित 12 निरीक्षण टीमों ने विभिन्न माइंस के कार्य सिद्धांतों एवं सुरक्षा मापदंडों का आंकलन किया। समापन समारोह जोधपुर के इण्डाना पैलेस में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि आरटी मंडेकर, डीडीजी उत्तर-पश्चिम जोन डीजीएमएस, डायरेक्टर डीएमएस सुरजीत कटेवा, डीएस साल्वी, जेपी वर्मा उपस्थित रहे। इसमें गोलछा ग्रुप यूएमडीएस की घेवरिया सोप स्टोन माइंस ने पिछले वर्षों के प्रदर्शन को दोहराते हुए इस वर्ष भी ओवर ऑल कैटेगरी बी 1 में सेकंड प्राइज प्राप्त किया। अन्य कैटगरी में एक फर्स्ट प्राइज तथा दो सेकंड प्राइज प्राप्त किए। सीओ विघ्नेश्वर स्वेन, आसकरण अग्रवाल, और अजमेर गोलछा ग्रुप यूएमडीएस के मैनेजर कुलदीप सिंह राठौड़, एसएन सहाय, रविकांत शर्मा, निरंजन शर्मा, प्रहलाद धाकड़ तथा मुरारी लाल को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गोलछा ग्रुप के सीईओ दिनेश पुरोहित ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि 38वें खान सुरक्षा सप्ताह में हमारी यूएमडीएस की माइंस को चार अवार्ड प्राप्त हुए हैं। इनमें बी-1 मेटल माइंस कैटेगरी में ओवर ऑल 2 एनडी अवार्ड, ट्रांसपोर्ट रोड और डस्ट सेपरेशन में प्रथम, माइंस प्लान और एक्सप्लोसिव हैंडलिंग में द्वितीय अवार्ड प्राप्त हुए। यह हमारी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, नवीन तकनीक, सतत विकास तथा पर्यावरण के प्रति सजगता को दर्शाता है। मैं अपनी समस्त टीम को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमेशा सुरक्षा को सदैव प्रथम रखते हुए सुरक्षा के उच्च मापदंड माइनिंग कार्य में स्थापित किए हैं।