NEWS BY: Pulse24 News
बिजनौर , उत्तर प्रदेश – सामाजिक वानिकी बिजनौर द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने, जनहानि को रोकने और बिजनौर वासियों को जागरुक करने हेतु किसानों को खेत में काम करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय के रूप में मुखौटा पहनकर काम करने के लिए श्री ज्ञान सिंह प्रभागीय निदेशक के निर्देश पर निशुल्क मुखौटे, गाँव जलालपुर हसना ,सल्लाहपुर, अमहेड़ा आदि 10 गाँव में मुखौटे वितरित किए गए।
किसानों को मुखौटा कैसे पहनना है और अवश्य पहनना है तथा गुलदार से बचाव के उपाय बताए गए। किसानों को खेतों में जाकर मुखौटा दिए और उपायों से विस्तार से समझाया गया। ग्राम प्रधान के साथ बैठक भी की गयी। मुखौटे वितरण कार्यक्रम में संजय सिंह राणा वन रक्षक, क्षेत्रीय वन मित्र और महेश गौतम क्षेत्रीय वनाधिकारी बिजनौर रेंज मौजूद रहे।