

खैरागढ़ / आज ही के दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारी गणों की झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए थे।
उनकी आत्मा की शांति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के शासन प्रशासन वीरगति प्राप्त करने वाले सभी दिवंगत आत्माओं को याद करते हुए सभी जिला मुख्यालयों एवं कांग्रेस भवनों में तथा विधानसभा वार प्रत्येक विधानसभा के विधायक अपने पुर्व नेताओं की शहादत को सलाम करते हुए अश्रु पुरित श्रद्धांजलि दिये है ।
जिसमें बस्तर टाइगर के नाम से जाने जाना वाला महेंद्र कर्मा , नंदकुमार पटेल,उदय मुदलियार समेत सभी शहीदों को याद करते छुईखदान कांग्रेस भवन में मौन श्रद्धांजलि दिये है ।
इसमें छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार पटेल , वरिष्ठ नेता मोतीलाल जंघेल,सहित तमाम नेताओं की उपस्थिति रही ।
रिपोर्ट – चन्द्रभूषण यदु
More Stories
देश के समग्र विकास में सबकी गिनती और मंडल आयोग की अनुसंशा जरूरी
निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही
अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में: निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही