




राष्ट्रीय युवा साहू संघ अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त संदीप साहू जी का बिलासपुर के तिफरा में आगमन हुआ हूवा इस दौरान नयापारा मोड़ चकरभाठा में भव्य स्वागत राष्ट्रीय युवा साहू संघ के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त संदीप साहू जी का तिफरा नगर पंचायत में युवा साहू संघ प्रोग्राम में आगमन के दौरान नगर पंचायत बोदरी के हाईवे रोड नयापारा मे ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू एवं बिल्हा विधानसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व फटाके फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया उसके पश्चात नयापारा मोड़ से तिफरा साहू भवन तक कार के काफिले के साथ साहू भवन फ्रोग्राम में सामिल हुवे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे चकरभाटा केंद्र के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धन्नू साहू, कुंदन साहू, तहसील युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लव साहू, खरकेना जनपद अध्यक्ष योगेश साहू, खर्केना के सरपंच परमेश्वर साहू, युवा साहू संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ताराचंद साहू,गौतम साहू, लक्ष्मण लक्ष्मण साहू, दीपक साहू, बसंत साहू, और युवा साहू संघ के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
More Stories
देश के समग्र विकास में सबकी गिनती और मंडल आयोग की अनुसंशा जरूरी
निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही
अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में: निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही