NEWS BY: Pulse24 News
हुबली , कर्नाटक – बाइक सवार की मौके पर ही मौत, डिवाइडर से टकराई बाइक सवार की मौके पर ही मौत, हुबली के उनाकल मे घटना, मरने वाले युवक का नाम राहुल हिरेमानी है। राहुल हुबली धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्टी सदस्य मोहन हिरेमानी के भाई के बेटे हैं। राहुल, गिरानी चल, हुबली का रहने वाला है। उनकी बाइक फिसलकर डिवाइडर से जा टकराई। नॉर्थ ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। किम हॉस्पिटल में मृतक के परिवार ने शिकायत की।