NEWS BY: Pulse24 News
कानपुर , उत्तर प्रदेश – कानपुर के जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट में हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल 48वां गंगा महोत्सव का महाआयोजन किया जा रहा है। श्री नेपाली बाबा की 48 वां पूर्ण स्मृति के पावन पर्व पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस गंगा महोत्सव में लाखों गंगा भक्त पहुंचते है, इस बार भी लाखों भक्त पहुंचेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान बालयोगी अरुण पूरी चैतन्य जी महाराज ने बताया कि हर साल की इस बार 25 दिसंबर को जाजमऊ में सिद्धनाथ धाम द्वितीय काशी में भव्य कार्यक्रम होना है। दोपहर 12 बजे से पूजन शुरू होगा और इसी समय माता गंगा को 1100 लीटर दूध, सवा कुंतल दही और शहद, शक्कर और चंदन अर्पित किया जायेगा। 1 बजे 1000 नाम से शस्त्रचन भी होगा..दोपहर 3 बजे 1100 मीटर चुनरी साड़ी से अभिषेक किया जाएगा। 6 बजे मां गंगा की महाआरती की जायेगी , इसके साथ 12 बजे से प्रसाद वितरण शुरू हो जायेगा, जोकि कार्यक्रम समाप्ति तक चलता रहेगा।