NEWS BY: Pulse24 News
हापुड़ , उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सभी राज्यों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, किसान मसीहा और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का सोमवार को जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव नूरपुर मढ़ैय्या में किसान सम्मान दिवस समारोह और किसान मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डीएम प्रेरणा शर्मा मौजूद रहीं। इसके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेंद तेवतिया, हापुड़ ब्लाक प्रमुख ममता तेवतिया, धौलान ब्लाक प्रमुख निशांत शिशौदिया सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।