NEWS BY: Pulse24 News
बिजनौर , उत्तर प्रदेश – भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती आज दिनांक 23 दिसंबर दिन सोमवार को समय सुबह 10:00 बजे ग्राम बागड़पुर में स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत जी के खेल मैदान में मनाई गई इस अवसर पर माननीय विधायक स्वामी ओम बेस जी ने आकर हवन भाग लिया और पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह के नाम का द्वार स्टेट हाईवे पर बनवाने की घोषणा की ग्राम बागड़पुर मे और ब्लॉक प्रमुख कपिल चौधरी किसान यूनियन टिकैत उत्तर प्रदेश महा सचिव चौधरी कुलदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष सुधांशु चौधरी तालिबपुर प्रधान जी यशवीर सिंह मलेशिया प्रधान जी जितेंद्र चौधरी प्रधान जी राजीव चौधरी प्रधान जी नवनीत चौधरी ग्राम बागड़पुर हवन मैं आदि किसानों ने भाग लिया और एक सभा का आयोजन भी किया गया इसमें भजन कीर्तन का प्रोग्राम भी हुआ भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 122वी जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें स्कूल के बच्चों ने भी बढ़चर के भाग लिया