NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार , उत्तराखंड – कोटद्वार के पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल परिसर में उत्तराखण्ड़ के गाँधी इन्द्रमणि बड़ोनी की जयन्ती मनाई गई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती व तुलसी दिवस पर भी विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रमों में इन्द्रमणि बड़ोनी व अटल जी से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, भाषण, निबन्ध लेखन व कविताएँ रही। इन्द्रमणि बड़ोनी के उत्तराखण्ड आन्दोलन व अटल जी की कविताएँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहें।
प्राधानाचार्या नीलम नेगी द्वारा कार्यक्रम की शुरूवात तुलसी पूजन के साथ अटल जी व इन्द्रमणि बड़ोनी के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई। प्राधानाचार्या नीलम नेगी व उपप्रधानाचार्य सम्राट रावत ने अपने सम्बोधन में इन्द्रमणि बड़ोनी को विराट उत्तराखण्ड़ आन्दोलन का प्रणेता बताया। पहाड़ प्रेमी, लोकगाथाओं के मंचन, प्रर्यावरण व राजनैतिक चेतना के लिए बड़ोनी जी को याद किया। साथ ही अटल बिहारी बाजपेयी की प्रसिद्धि, हिन्दी को पहचान दिलाने वाले कवि व राजनीति का अजातशत्रु बताया। कार्यक्रमों के समापन पर विद्यालय संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने सभी छात्र-छात्राओं को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी, आखिरी प्रस्तुति विद्यालय के हिन्दी शिक्षक संतोष ध्यानी ने इन्द्रमणि बड़ोनी के जीवन परिचय कराते हुए छात्रो को रूबरू करवाया। कार्यक्रम की रूपरेखा व मंच संचालन शिक्षिका प्रीति जखमोला, त्रुप्ति, नेहा व प्रिया द्वारा किया गया।