NEWS BY: Pulse24 News
आगरा , उत्तर प्रदेश – जनपद हापुड़ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जनपद हापुड़ के अटल पार्क में स्थित प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया वहीं जिला मुख्यालय पर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई जिसका शुभारंभ प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया । उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत की राजनीति के ऐसे पुरोधा नेता थे जिन्होंने संसद के पटल पर विशाल हृदय के साथ वक्तव्य देते हुए कहा कि सरकारें आएंगी,सरकारें जाएंगी। पार्टी बनेगी, पार्टी बिगड़ेंगी, लेकिन देश अमर रहना चाहिए। ऐसे भाव से उत्प्रोत भारत के सर्वमान्य नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन से सीख लेने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना है।
उन्होंने कांग्रेस कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर की जड़ी राजनीति की निंदा की। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को चुनाव हारने वाली कांग्रेस ने डॉ अंबेडकर को आगे बढ़ने से रोका और आज कांग्रेस अमित शाह के बयान पर जिस तरह से राजनीति कर रही हैं उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी वार किया।