NEWS BY: Pulse24 News
लखीमपुर खीरी , उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी ने ई केवाईसी को लेकर एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। समस्त कार्ड धारकों से अपील की है इस समय से अपनी ई केवाईसी करा लें अन्यथा उनको आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ई केवाईसी की डेट 31 दिसंबर से लगभग 3 महीने और आगे बढ़ा दी गई है , जिसको लेकर समस्त क्षेत्र में अनाउंसमेंट के जरिए कार्ड धारकों को जागरूक किया जा रहा है। समस्त क्षेत्रवासी अपने क्षेत्र की दुकान पर जाकर अपनी ई केवाईसी कंपलीट करा लें तभी वह जितने भी कार्ड पर यूनिट है उनका लाभ ले सकेंगे अन्यथा लाभ से वंचित रह जाएंगे। ई केवाईसी जरूरी है जिसके बाद कार्ड धारकों को पूरा राशन मिल सकेगा।