• Home
  • हरियाणा
  • ईवीएम मशीनों व स्टॉफ की रैंडामाईजेशन का किया गया कार्य
Image

ईवीएम मशीनों व स्टॉफ की रैंडामाईजेशन का किया गया कार्य

Spread the love

अम्बाला, हरियाणा – हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबधंन कमेटी के चुनाव के दृष्टिगत बुधवार को उपायुक्त पार्थ गुप्ता व सम्बधित रिटर्निंग अधिकारियों की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय स्थित कान्फे्रंस हॉल में ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से ईवीएम मशीनों व स्टॉफ की रैंडामाईजेशन का कार्य किया गया। रैंडामाईजेशन प्रक्रिया के तहत चुनाव में खड़े प्रत्याशी व अन्य प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहें। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने रैंडामाईजेशन प्रक्रिया के तहत उपस्थित प्रत्याशियों व अन्यों को अवगत करवाया कि आज रैंडामाईजेशन के तहत पांच वार्डो में ईवीएम मशीन से सम्बधिंत बीयू व सीयू को आंबटित किया गया हैं। इसके साथ-साथ चुनाव का सफलता पूर्वक आयोजन करवाने के लिए जो स्टॉफ लगाया जाएगा, उसकी भी रैंडामाईजेशन की गई हैं। रैंडामाईजेशन उपरान्त सम्बध्ंिात प्रत्याशियों को वार्डो के तहत जो मशीने आंबटित की गई हैं, उसकी कापी भी उपलब्ध करवाई गई हैं।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस मौके पर यह भी बताया कि 19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबधंक कमेटी के तहत चुनाव होना हैं। चुनाव प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी 2025 तक नई वोट बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। उपायुक्त ने यह भी कहा कि मत से सम्बधिंत कोई भी त्रृटि हो तो सम्बधिंत व्यक्ति अपने आरओ के पास जाकर इस कार्य को समय अवधि के तहत करवा सकता हैं। उपायुक्त ने यह भी कहा कि इस चुनाव को सौहार्दपूर्ण एवं भाई चारे के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से करवाना हैं। चुनाव के तहत जो नियम निर्धारित किए गए है उसकी भी अनुपालना सुनिश्चित करनी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दिन ही मतदान उपरान्त सम्बधिंत बूथों पर ही मतगणना का कार्य किया जाएगा और आरओ द्वारा बूथों की रिपोर्ट उपरान्त अन्तिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस मौके पर यह भी बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबधंन कमेटी के चुनाव के तहत जिले में 54 बूथ बनाए गए हैं। जिनके तहत 03 नारायणगढ़ में 9 बूथ, 04 बराड़ा में 13 बूथ, 05 अम्बाला-2 के तहत 11 बूथ, 06 अम्बाला-1 के तहत 16 बूथ व 07 नग्गल के तहत 5 बूथ शामिल हैं।
इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी ने चुनाव के तहत जानकारी देते हुए बताया कि 13 नम्वबर 2024 तक 05 अम्बाला छावनी के तहत 7003 सिख मतदाता है, जिनमें 3381 पुरूष व 3622 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 04 बराड़ा के तहत 9278 सिख मतदाता है, जिनमें 4214 पुरूष व 5064 महिला मतदाता हैं। 03 नारायणगढ़ के तहत 6369 सिख मतदाता है, जिनमें 2710 पुरूष व 3659 महिला मतदाता हैं। 06 अम्बाला शहर के तहत 12148 सिख मतदाता है, जिनमें 5685 पुरूष व 6463 महिला मतदाता हैं। 07 नग्गल के तहत 4040 सिख मतदाता है, जिनमें 1541 पुरूष व 2499 महिला मतदाता हैं।
इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बराड़ा अमित भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, सीईओ जिला परिषद् गगनदीप, बीडीपीओ जोगेश कुमार, डीआईओ शुभम जोधा, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार के साथ-साथ सम्बध्ंिात अधिकारीगण व अन्य प्रतिनिधिगण मौजूद रहें।


Spread the love

Releated Posts

“चंडीगढ़ मेयर चुनाव: भाजपा की हरप्रीत कौर बबला ने क्रॉस वोटिंग से जीती मेयर की कुर्सी”

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News  चंडीगढ़- चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में भाजपा की हरप्रीत कौर बबला ने…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaJan 30, 2025

डीएसपी नारायणगढ़ ने गणतंत्र दिवस पर फहराया झंडा

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News नारायणगढ़ , हरियाणा – नारायणगढ़ उप मंडल 26 जनवरी समारोह में नारायणगढ़…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaJan 29, 2025

गणतंत्र दिवस समारोह पर झांकियां निकाली

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News अंबाला , हरियाणा – नारायणगढ़ उप मंडल 26 जनवरी समारोह समरोम लाया…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaJan 27, 2025

गणतंत्रता दिवस पर सतपाल राणा ने ध्वजारोहण किया

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News  आज गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सर्वजातीय पंचायत के अध्यक्ष सतपाल राणा…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaJan 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *