NEWS BY: Pulse24 News
दिनांक 13.01.2025 को श्रीमती पूजा रावत निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके ब्यूटी पार्लर में लगे ए.सी. से कॉपर की वायर चोरी कर दी है। साथ ही दिनांक 14.01.2025 को श्री गौरव जोशी निवासी-कोटद्वार कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मां भगवती मंदिर जीवानंदपुर कोटद्वार के दानपात्र व मंदिर के पास स्थित आनंद सिंह नेगी के निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार चोरी कर दी है। जिस संबन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर दोनों अलग-अलग मामलों में कोतवाली कोटद्वार पर क्रमशः मु0अ0स0-29/25, धारा-303(2) बीएनएस व मु0अ0स0- 31/25, धारा-305/331(2)/ 317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त शुभम काला को चोरी के माल ए.सी.की कॉपर तार व आनंद सिंह नेगी के निर्माणाधीन मकान से चोरी गई बिजली की तारों एवं मंदिर से चोरी किया गया दानपात्र के साथ आनंद हॉस्पिटल के निकट नींबूचौड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मानानीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।