NEWS BY: Pulse24 News
बसपा प्रदेश सचिव आदरणीय हरबिलास रज्जू माजरा की गोलियां लगने से हुई मौत। नारायणगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हरबिलास रज्जूमाजरा पर देर शाम 4–5 युवकों द्वारा फायरिंग की है जिसमें हरबिलास रज्जूमाजरा को 4 गोलियां लगी बताई जा रही है। कार में सवार उनके साथी पुनीत डांग को भी गोलियां लगी है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है इसके अलावा गूगल पंडित को गोलियों के छर्रे लगे है इनका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में जारी