NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार- पौडी जनपद के विकासखण्ड एकेश्वर में किसानों द्वारा किया जा रहा है ढींगरी मशरूम का उत्पादन यूं तो पर्वतीय क्षेत्र में कृषि आजीविका एक मात्र विकल्प सीमान्त उत्पादकों के पास उपलब्ध है, लेकिन आवश्यक है कि एक नवीन सोच एवं आजीविका में नये आयामों पर कार्य करते हुए आजीविका के नए अवसरों पर कार्य किया जा सकता है तथा लोगों को रोजगार से जोडकर उनकी आर्थिक पक्ष को मजबूत किया जा सकता है, इसी सोच को लेकर द हंस फांउण्डेशन विकासखण्ड एकेश्वर के 25 गांवों के 284 उत्पादक समूह सदस्यों के साथ विभिन्न गतिविधियों पर कार्य कर रहा है। जिसके तहत तीन गांवों चैधार, भैडगांव एवं हलूणी के 31 उत्पादक समूह सदस्यों के साथ मशरूम यूनिट स्थापित किये गये हैं, तथा उत्पादक सदस्यों द्वारा ढींगरी मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप उत्पादक समूहों द्वारा स्थानीय बाजार, सतपुली, एकेश्वर, संगलाकोटी तथा क्षेत्र के ग्रामीणों को मशरूम बेचा जा रहा है।
द हंस फाउण्डेशन के परियोजना प्रबंधक श्री दलीप कुलेगी द्वारा बताया गया कि, एकेश्वर विकासखण्ड के तीन गांवों में हंस आजिविका परियोजना के तहत विपकास, कोसी, अल्मोडा तथा स्थानीय स्तर पर उत्पादकों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप उत्पादकों द्वारा स्थानीय क्षेत्र एवं बाजार में 150 रू0 किग्रा. की दर से मशरूम बेचा जा रहा है