NEWS BY: Pulse24 News
छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश शासन के राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव के दौरान नगर निगम द्वारा शहर में पारम्परिक खेलो के साथ स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। निगम द्वारा आंगनवाड़ियों एवं विद्यालयों में चित्रकला तथा संगीत प्रतियोगिता, खो खो , नींबू दौड़, कुर्सी दौड़, पार्कों का सौर्दयीकरण, रंग रोगन एवं संगीत समागम का आयोजन भी कराया गया। निगम द्वारा इस दौरान सफाई मित्रो का सम्मान एवं सामूहिक स्वच्छता अभियान के आयोजन भी किया गया। आनंद उत्सव के समापन के अवसर पर स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच कलेक्टर इलेवन व महापौर इलेवन के मध्य खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए महापौर इलेवन ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 75 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक 32 रन प्रशांत घोंगे व 12 रन प्रमोद शर्मा ने बनाये।
कलेक्टर इलेवन के गेंदबाज आदर्श खरे ने 2 विकेट लिए।
76 रनों के लक्ष्य को कलेक्टर इलेवन ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हसिल कर लिया।
कलेक्टर इलेवन के बल्लेबाज अबुजर खान ने 25 आदर्श खरे ने 16 व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने 10 रन बनाए।
महापौर इलेवन के गेंदबाज प्रशांत घोंगे ने 3 एवं वीरेंद्र कटारिया ने 2 विकेट लिए।
मैच 3 विकेट से कलेक्टर इलेवन ने जीता।
मैच में अंपायर अभिषेक ठाकुर व पवन गवाने रहे।स्कोरर डीके रॉय चौधरी व ऋषभ मलिक रहे। कमेंट्रेटर ऋषभ स्थापक रहे।
मैच के बाद पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन श्रांत चंदेल व शैलेश करमरकर ने किया।
आभार व्यक्त नगर निगर कमिश्नर सीपी राय द्वारा किया गया।
व्यक्तिगत पुरुस्कार
बेस्ट बैटर प्रशांत घोंगे
बेस्ट बॉलर आदेश खरे
बेस्ट फील्डर विक्रम अहके
बेस्ट विकेटकीपर शरद बिसेन
मैन ऑफ द मैच शरद बिसेन
विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।