NEWS BY: Pulse24 News
सागर , मध्य प्रदेश – पी. एम. श्री शासकीय माध्यमिक शाला घूघर संकुल बरोदा सागर विकासखंड जैसीनगर के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के कक्षा 6से 8 तक के छात्रों ने भाग लिया और ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर ज्ञान और मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने गढ़पहरा स्थित शीशमहल और हनुमान जी मंदिर का दर्शन किया। इसके पश्चात खुरई के पास स्थित ऐतिहासिक धरोहर एरन मंदिर का भ्रमण कर छात्रों ने प्राचीन इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा। इसके साथ ही, छात्रों ने खुरई में स्थित डोहेला पार्क और खुरई किले का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर खुरई के पार्षद श्री देशराज यादव खुरई और श्री अभय कुमार जैन उजनेट श्री जिनेन्द्र जेन पप्पू का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने छात्रों को मिठाई बांटकर खुरई किला और डोहेला पार्क के ऐतिहासिक महत्व के बारे में रोचक जानकारी दी। छात्रों ने खुरई के आडिटोरियम पार्क में भी मनोरंजन का भरपूर आनंद उठाया। खुरई के स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
इस शैक्षिक यात्रा ने छात्रों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें मध्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहरों से भी परिचित कराया।
इस भ्रमण को सफल बनाने में संस्था प्रभारी श्री तुलसी राम प्रजापति और शाला स्टाफ श्री दिनेश मिश्रा, श्री मनोज जैन, सर श्री टीकाराम कुर्मी, श्री मदन चौरसिया, श्री संजय जाट, श्रीमती क्रांति धुर्वे और श्री चेतन चौबे का सराहनीय योगदान रहा। यह शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।