NEWS BY: Pulse24 News
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह आगामी 02 फरवरी 2025 को यानी रविवार को है। इस उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। 101 जोड़े का भव्य बारात निकालने और जयमाला से लेकर शादी तक शाही शादी की तर्ज पर संपन्न कराने को लेकर हर स्तर पर कोशिश जारी है। म्यूजिकल फेरे के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध कोलकाता के राघव पंडित और उनकी टीम के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके से पहुंचे पंडितों का एक बड़ा समूह शादी का मंत्र पढ़ेंगे और 101 जोड़े सात फेरे लेते हुए दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे ।