NEWS BY: Pulse24 News
सम्भल , यूपी – यूपी के जनपद सम्भल असमोली थाना क्षेत्र में बूढ़े बाबा का महा की दोज का मेला चल रहा है जिसमें श्रद्धालु अलग-अलग क्षेत्र से तथा अंतर्जनपदीय क्षेत्र से अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करके तथा बूढ़े बाबा के तालाब में स्नान करने आते हैं इस मेले की खास वजह है यह है कि यहाँ पर बने कुंड मे नहाने से दाद,व स्किन संबंधी चर्म रोग दूर हो जाते है ऐसी यहाँ के लोगो की मान्यता है | ये मेला 30 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा | शनिवार को जात लगती है जात लगाने के लिए लोग प्रशाद, गेहूं, चावल, दाले लाकर चढ़ावा चढ़ाते हैं| अगर किसी को स्किन संबंधी रोग है तो वो यहाँ आ सकता है और उसकी समस्या का समाधान जरुर होगा | आज 2/2/25 को हजारों की संख्या मै श्रद्धालु मेले में आये और अनेकों प्रकार की दुकानों से सामान खरीदा और जात लगाई जाती हैं जिससे कि मेले में आए हुए श्रद्धालु अपने मनपसंद सामान खरीद सकें और चाट पकौड़ी का आनंद ले सकें।