NEWS BY: Pulse24 News
रिखणीखाल , उत्तराखंड – रिखणीखाल प्रखंड के अन्तर्गत ग्राम नावेतल्ली का पंचायत भवन जो सन 2008 का बना हुआ है,जब से बना है,तब से अभी तक मरम्मत व रखरखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण व टूटने की कगार पर पहुंच गया है।उस भवन पर न बैठकें होती हैं और न बैठक करने लायक रहा है।उसके अन्दर ग्रामीणों ने पंचायती भांडे बर्तन व अन्य कबाड़ सामान रखा है।पंचायत भवन निष्प्रयोज्य है।
इस सम्बन्ध में डेढ़ साल से लगातार शासन प्रशासन से अनुरोध करते आ रहे हैं कि इस पंचायत भवन को बचाओ।इस विषयक निदेशक पंचायतीराज निदेशालय, जिलाधिकारी गढ़वाल, मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायतीराज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी रिखणीखाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि आला अधिकारियों को पत्र/ई मेल भेजे गये थे,लेकिन इतने समय बीतने के बाद भी नींद नहीं टूटी।ये पत्र दिनांक 28 /06/2023, 19/11/2023, 19/12/2023 और 12/02/2024 को भेजे। अभी 3 दिन पहले जिला पंचायतराज अधिकारी से सम्पर्क करने पर उन्होनें बताया कि “मरम्मत के लिए इस वर्ष (2024/25) अभी तक हमें कोई बजट प्राप्त नहीं हुआ “पुनः अब दिनांक 03/02/2025, को ई मेल भेजा है कि अब तो मरम्मत करवा दीजिए।