NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के विषय में जानकारी देकर अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर भक्तियाना के छात्र छात्राओं को गुड चट बैड टच, सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर तथा व्हाट्सअप के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचाव,सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए एवं किसी भी प्रकार की सहायता के लिए डायल-112,साइबर हेल्पलाइन-1930, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर-1098 और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही कोतवाली कोटद्वार/एएचटीयू कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कण्वआश्रम कलालघाटी में लगने वाले बसंत पंचमी मेले के अवसर पर मेले में आये हुए लोगों को, थाना सतपुली पुलिस द्वारा सतपुली क्षेत्रांतर्गत निजी एवं व्यावसायिक टैक्सी चालकों को प्रदेश स्तर पर चल रहे एक माह के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता करने के क्रम में सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन बनने, उत्तराखंड पुलिस ऐप, उत्तराखंड ट्रैफिक Eye App, E-challan सिस्टम के साथ यातायात नियमों पालन करने से सम्बन्धित संदेश दिया जा रहा है, नशे से दूर रहने,साइबर अपराध से बचाव, मानव तस्करी, नशा/ड्रग्स के दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति जानकारी देने के साथ ही जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स का वितरण कर सभी को अपने आस पास के लोगो को भी अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।