NEWS BY: Pulse24 News
दमोह , मध्य प्रदेश – मां कर्मा देवी प्राण प्रतिष्ठा पथरिया गढ़ाकोटा मैं भव्य शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से सुरखी पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू एवं साहू समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू गढ़ाकोटा, साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम साहू, राजनीतिक प्रकोष्ठ सागर साहू समाज के अध्यक्ष संतोष बालाजी सचिव शैलेंद्र साहू इंजीनियर दीपेश एवं पथरिया साहू समाज के अध्यक्ष राहुल साहू देवास समिति के सभी सदस्य एवं समस्त स्वजातीय भाई बंधु माताये उपस्थिति रही इसी के चलते कलश यात्रा में सभी ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई सभी लोगों का सम्मान स्वागत किया गया।