NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत फूलचट्टी में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल में शामिल जल क्रीड़ा प्रतियोगिता सलालॉम कयाकिंग का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने इस आयोजन को उत्तराखंड के साथ-साथ जनपद के लिए भी बड़े गर्व की बात बताते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन और युवा प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए भी एक शानदार अवसर साबित होगा। इस दौरान कयाकिंग और कोनोइंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और उत्तराखंड के पदाधिकारियों द्वारा कोनोइंग की खूबियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
प्रतिभागियों ने कयाकिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कयाकिंग की कला का शानदार प्रदर्शन किया। यह मंगलवार यानी 04 फरवरी को शुरू हो गई है और 06 फरवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में 04 व 05 फरवरी को सलालम कयाकिंग व 06 फरवरी को एक्सट्रीम कयाकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आज पहले दिन के-1 पुरुष सलालॉम प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रधुम्न सिंह राठौर, कर्नाटक के नागेश नायक, आंध्र प्रदेश के कोलेक्नी विष्णु, एसएससीबी चंद्रवीर, गुजरात के अनक चौहान, मेघालय के पेंचनगें कुरभाह, उत्तराखण्ड के धीरज सिंह खैर व मध्यप्रदेश के राहुल केवट में भाग लिया जबकि महिला केनोई सलालॉम सी-1 में दिल्ली की अन्नू, हरियाणा की ओनिका, आंध्रप्रदेश की ढोड़ी चेतना भगवती, उड़ीसा की सालाम आरशी देवी, उत्तराखण्ड की रीना सैन, महाराष्ट्र की मनस्वी रेखवार, मध्यप्रदेश की पल्लवी जगताप व कर्नाटका की धन लक्ष्मी ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी चंद्रमोहन सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, सेक्रेटरी जनरल ऑफ़ नेशनल गेम डीके शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन कायक एसोशिएशन पदम सिंह गुलेरिया, प्रतियोगिता के निदेशक बलकिस मीर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।