NEWS BY: Pulse24 News
चतरा , झारखण्ड – चतरा जिले के ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर परिसर में आगामी 19, 20 और 21 फरवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारियों से संबंधित इटखोरी प्रखंड कार्यालय सभागार में एक प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महोत्सव के आयोजन के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने की, और अधिकारियों को महोत्सव को सफल और भव्य बनाने के लिए समन्वय के साथ एक दूसरे का सहयोग करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद अधिकारियों ने आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी सविता सिंह,एसडीएम जहुर आलम प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकीरा प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी, उपप्रमुख संजय गुप्ता, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।