NEWS BY: Pulse24 News
हरिद्वार , उत्तराखंड – पूर्व व वर्तमान विधायक विवाद प्रकरण के चलते प्रस्तावित महापंचायत व सर्व समाज की बैठक को देखते हुए हरिद्वार पुलिस जनपद में प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु हरिद्वार पुलिस प्रतिबद्ध है जिसके चलते दिनांक 03/02/25 को एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मंगलौर पुलिस द्वारा पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर मंगलौर क्षेत्रांतर्गत टिकोला कला, नारसन खुर्द, लखनौता चौक में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उपद्रव फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई।