NEWS BY: Pulse24 News
दिनांक 5/12/24 को वादी निवासी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर पर एक प्रार्थना पत्र अपनी नाबालिग पुत्री आरोपी गुलबहार पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में दिया ।
उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 871/24 बनाम गुलबहार पंजीकृत किया गया।
आरोपी की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा की गिरफ्तारी हेतु उसके मस्कन व सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश व तलाश जारी रखी।
किन्तु आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार हो रहा था वो अपने ठिकाने बदल रहा था
दिनांक 04/02/25 को पुलिस टीम द्वारा सूचना पर आरोपी गुलबहार को ग्राम सिरचन्दी से पकड़ा गया।अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।
नाम पता आरोपी
1-गुलबहार पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम
1-म0उ0नि0 किरन गुंसाई
2-म0उ0नि0 पूजा पाण्डेय
3-कां0अजय जोशी
4-हो0गा0 जितेन्द्र