NEWS BY: Pulse24 News
देहरादून , उत्तराखंड – प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि सरकार लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर रही है। मोबाइल एवं पोषण ट्रैक्कर के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर लगातार दबाव बना रही है जबकि न उनके पास फोन है ना ही रिचार्ज इस हालत मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कहां जाए। मंत्री , संत्री ,विभाग कोई भी सुनने को तैयार नहीं है इसलिए महिला सशक्तिकरण बाल विकास में आंगनवाड़ियों का शोषण हो रहा है। सरकार विभाग उनको कमजोर समझकर कर उनका शोषण कर रही है। हम लगातार सरकार और अपने विभाग को अपनी मांगों को ज्ञापन दे देती थक गए, मजबूरन हमने अपना विरोध प्रकट अपने केंद्र में बैठकर किया है,क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गरीब तबके से विधवा, परितक्ता, तलाकशुदा बहने है उनका अपना पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए उन्होंने विरोध केंद्र में बैठकर किया है।जिससे कि हमारा मानदेय न काट पाए इसलिए पूरे प्रदेश में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना खाली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया।